भोपाल, www.kousersiddiuqi. Com नाम से बनी इस वेबसाईट मे कौसर सिददीकी लिखित सभी पुस्तको की पीडीएफ फाइल अपलोड की गई , इस वेबसाइट को मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने साहित्य प्रेमियों के लिए लोकार्पित की , वेबसाइट को लोकर्पित करते हुए अनुपम खेर ने कहा ‘‘ इस डिजीडल दुनिया ने किताबों को सबसे ज्यादा लाभ दिया है , कोई भी किताब आसानी से देश विदेश में उपलब्ध हो जाती है , मै बहुत भाग्यशाली हूॅ कि इस शुभ अवसर पर मौजूद हॅू और दुनिया भर के साहित्यकारो को यह वेबसाइट समर्पित करता हॅू इस अवसर पर मौजुद फिल्म डायरेक्टर एक्टर सतीश कोशिक, ने वहां मौजूद साहित्यकार कौसर सिद्दीकी की लिखित पुस्तकों की प्रशंसा करते हुए कहा की इस वेबसाइट के माध्यम से कौसर सिद्दीकी की लिखित पुस्तकों की पहुंच विश्व भर में हो गई है, कोई भी शोधकर्ता इन पुस्तकों से लाभ ले सकता है, यह एक सराहनीय कदम है इसका प्रचार करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह किताब पहुंच सकेl इस अवसर पर साहित्यकार कौसर सिद्दीकी के साथ उनके बेटे रूमी जाफरी भी मौजूद थे, इसके अलावा फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अशोक पंडित हमीदुल्लाह खान मामू, रफी शब्बीर , फर्रुख शेरखान हन्नान जाफरी, सबीहा कौसर, सलमान जाफरी, जामी जाफरी, अल्फिया जाफरी , साहिर जाफरी, मंसूर रशीद, मिथुन कुमार धुरिया भी मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में, बायो टेक्नोलॉजी के संचालक एवं वेबसाइट एडमिन अब्दुल रफीक खान ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए, बताया कि यह वेबसाइट प्रति सप्ताह कौसर सिद्दीकी द्वारा लिखित लेखों को अपलोड करते रहेंगे जिससे साहित्य प्रेमियों को नई जानकारी मिलती रहेl
उर्दू के नामवर साहित्यकार कौसर सिददीकी की पुस्तकों एवं उनके लिखे लेखो की वायुन टेक्नोलाजी ने एक वेबसाईट बनाई है जिसका लोकार्पण प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर, सतीश कौशिक जी के द्वारा किया गया,