थाना तलैया ने अपराध के 812/2020 में ताहिर अंबर को दिनांक 30.09.2020 को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। अपराध धारा . 3/6 (एन). 328 एवं 344 मा.द.वि. में कायम किया गया है। फरियादि माहिरा आसिफ पुत्री मो. आसिफ, निवासी - गोयल काम्पलेक्स, भोपाल टाकिज, ने यह आरोप लगाया है कि उसका अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ बार-बार बलात्कार किया गया जो कि झूठ है । माह नवम्बर वर्ष 2019 से ताहिर अथर एवं महिला आसिफ का अफेयर चल रहा था जबकि ताहिर अथर पहले से ही शादी शुदा है दोनों ने दिनांक 21.06.2020 को निकाह किया और दोनों किराए का फ्लैट लेकर याकूब एनक्लेव तलैया में दिनांक 1 ,7, 2020 से रह रहे थेl माहिरा आसिफ की माता के दखल के कारण दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ , माहिरा आसिफ की माता रुबीना रफीक का दवा था कि ताहिर पूर्व पत्नी ज़ेबा को तलाक दे जिस पर ताहिरा तक तैयार नहीं हुआ इस बात पर रूठकर अपने मायके चली गई और आठ दस ,दिन बाद उन्होंने थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी जिस पर अपराध की कायमी हुई है ताहिर अतहर और महिला के विवाह के और साथ घूमने फिरने फोटोग्राफ प्रस्तुत हैंl क्या इन फोटोग्राफ को देखकर ऐसा लगता है की लड़की का अपहरण किया गया , जिस समय का अपहरण और बंधक रखना बताया गया है उस समय की व्हाट्सएप चैट से यह साबित होता है, उसे बंधक नहीं बनाया गया क्योंकि अपहरणकर्ता व्यक्ति बंधक बनाए व्यक्ति के पास मोबाइल छोड़कर नहीं जाता यदि बंधक रहते हुए माहिरा आसिफ के पास मोबाइल था, तब उसके द्वारा पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई,उक्त समस्त विन्दुओं को उठाते हुए, पुलिस अधिकारियों डीजीपी आईजी एसपी को आवेदन दिया गया है किंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही ढंग से अनुसंधान किया जारहा है, जेवा खान पहली पत्नी