भोपाल शनिवार को नीलम पार्क परिसर में नकीब-ए-मिल्लत एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के तत्वधन में मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के मुख्यअतिथि में कारोना आपदा के लॉक डाउन में गरीबो और जरूरतमन्दों की मदद करने वाले कारोना योद्धा डी एन एन न्यूज के वीडियो जर्नलिस्ट सईद खान राज एक्सप्रेस के चीफ फ़ोटो जर्नलिस्ट शमीम खान जनसम्पर्क के फोटोग्राफर मनसूर खान डेनी खेल पत्रकार नवेद इशरत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव अब्दुल नफीस युवा सहित अन्य समाज सेवियो का सम्मान विधायक आरिफ मसूद ने किया इस मौके इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर शहाब मुस्ताक फारुकी संस्था सचिव मोहम्मद अदनान सिद्दीकी सहित अन्य लोग उपस्थित थेl
मध्य विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा नीलम पार्क में करोना योद्धाओं का सम्मान